Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 संबंधि संपुर्ण जानकारी | Complete information related to Right to Information Act 2005

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 संबंधि संपुर्ण जानकारी | Complete information related to Right to Information Act 2005


भारत के देश के प्रत्येक नागरिकों को सूचना का अधिकार प्राप्त हे, कोई भी नागरिक हो  चाहे वह कोई भी आयू, जाती जनजाती हो उसे किसी भी लोक निकाय से अपने काम की सूचना प्राप्त करने का अधिकार है उप वह सुचना प्राप्त कर सकता है, इसके अतिरिक्त सभी लोक निकायों को अपने दैनिक कार्य-कलापों के संबंध में आवश्यक सूचनाओं को पढकर लोगों को जानकरी के लिए प्रदर्शित करना भी आवश्यक है। आईये इस लेख के माध्यम से आज हम हमार पाठकों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 संबंधि संपुर्ण जानकारी | Complete information related to Right to Information Act 2005 देने का प्रयास करेंगे।


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का उद्देश्य-

  • पारदर्शी प्रशासन
  • प्रशासन में उत्तरदायित्व के गुणों का विकास
  • पूरे देश में समान अधिनियम, समान प्रक्रिया होने के कारण आम जनता आसानी से लाभ उठा सकेगी,
  • सूचना के अधिकार का प्रभावशाली क्रियान्वयन,
  • लोक प्राधिकरणों में जवाबदेही का निर्धारण


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का उपयोग कहां कहां किया जाता है:-

  1. अधिकार के तहत आप निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सकते है।
  2. लोक अधिकारी के पास मौजूद दस्तावेज और अभिलेखों का निरीक्षण कर सकते हैं।
  3. दस्तावेज या अभिलेखों में लगाई जा रही सामग्री के प्रमाणित नमूने की जानकारी ले सकते है।
  4. विकास कार्यों या योजनाओं में लगाई जा रही सामग्री के प्रमाणित नमूने की जानकारी ले सकते है।
  5. डिस्केट, फ्लापी, टेप, विडियो कैसेट के रुप में या किसी अन्य इलेक्ट्रोनिक रुप से भंडारित की गई संसूचनाओं को प्राप्त कर सकते है।

जी हां- सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी प्राप्त करना आम जनता का अधिकार है।

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनूसार सूचना किससे मांगी जा सकती है?

सूचना के अधिकार के तहत लोक प्राधिकरण उन निकायों को कहा जाएगा, जो कानून के तहत स्थापित हुए है। जिनके कानून को संसद या विधान मंडळ द्वारा बनाया गया हो। इनमें वे निकाय भी शामिल है जिन्हे सरकारी अनुदान प्राप्त हो या ऐसे निकाय जिनका स्वामित्व या नियंत्रण केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनूसार आवेदन किसे और कहां देना होगा?

सूचना प्राप्ति हेतु इच्छुक व्यक्ति लिखित में (हिंदी/अंग्रेजी अथवा अपने प्रदेश/राज्य की भाषामें) आवेदन विभाग के जन सूचना अधिकारी/सहायक जन सूचना अधिकारी को आवेदन सुल्क 10/- रु. नगद/चालान पोस्टल आर्डर, मनीआर्डर, ज्युडिशियल स्टाम्प के रुप में देय होगा, के साथ स्वतः या डाक द्वारा अथवा इलेक्ट्रानिक माध्यम प्रत्सुत करेगा। आवेदन प्राप्ति के 30 दिवस के अंदर चाही गई सूचना न मिलने पर अपीलीय अधिकारी के पास आवेदन कर सकता है। प्रथम अपीलीय अधिकारी के निर्णय से संतुष्ट न होने पर द्वितीय अपील 90 दिन के अंदर राज्य सूचना आयोग में कर सकता  है।


आवश्यक शुल्क, जिनके बिना जानकारी नहीं प्राप्त होगी-

  1. आवेदन के साथ 10/- रु. (नगद या चालान से) समुचित रसीद या नान ज्यूडिशियल स्टाम्प या मनीआर्डर।
  2. तैयार या प्रतिलिपि किए गए प्रत्येक (ए-3,ए-4 आकार) कागज के लिए दो रुपये प्रति पृष्ठ या समुचित रसीद या नान ज्यूडिशियल स्टाम्प या मनीआर्डर।
  3. संग्रहित जानकारी 100/- रुपये प्रतिपेज।
  4. बडे आकार के कागज पर प्रति कागज का वास्तविक यालागत मूल्य।
  5. सी.डि. या फ्लापी में सूचना उपलब्ध कराने के लिए पचास रुपये प्रति सी.डी. या फ्लापी।
  6. नमूना अथवा मॉडल के लिए वास्तविक या लागत मूल्य।
  7. मुद्रित कार्य में सूचना के लिए प्रकाश की नियत कीमत।
  8. अभिलेखों के निरीक्षण के लिए पहले घंटे का 50/- रुपये और उसके पश्चात प्रत्येक 15 मिनट या उसके भाग के लिए 25/- रुपये का शुल्क।
(टिपः- अधिनियम के तहत गरीबी रेखा के नीचे का व्यक्ति से कोई भी फीस नहीं ली जावेगी।)


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनूसार दंड का प्रावधान

यदि लोक सूचना अधिकारी द्वारा यह किया जावे जैसेः-
  1. आवेदन लेले से इंकार करना।
  2. समय सीमा के अंदर सूचना न देना।
  3. असद्भावपूर्वक सूचना देने का इंकार करना।
  4. गलत अपूर्ण या गुमराह करने वाली सूचना जान- बूझकर देना, मांगी गई सूचना को नष्ट करना।
  5. किसी अन्य तरीके से सूचना देने में बाधा डालना।

तब सूचना सूचना आयोग ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर लोक सूचना अधिकारियों पर रुपये 250/- प्रतिदिन से लेकर अधिकतम रुपये 25000/- तक दंड का आदेश दे सकता है।


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनूसार आवेदन कैसे किया जाता है?

  • आवेदक को सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन लिखित में देना होगा। स्वयं द्वारा या डाक द्वारा या इलेक्ट्रोनिक माध्यम द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन के साथ सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे के आवेदक को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • किसी प्रकार की बातों की सूचना मांगी जा रही है, उन बातों का विवरण देना आवश्यक होगा, लेकिन आवेदक को यह बताना जरुरी होगा कि वह सूचना क्यों मांग रहा है।


सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे व्यक्तियों द्वारा चाही गई जानकारी संबंधी निर्देश—

  • आवेदक द्वारा मांगी गई जानकारी यदि उसके जीवन से संबंधित है, तो वह जानकारी इस प्रारुप में उपलब्ध करायी जाएगी, जिसमें वह मांगी गई है।
  • चाही गई जानकारी यदि स्वयं से संबंधित नहीं है, परंतु यदि जानकारी 50 छायाप्रति पृष्ठों (ए- 4 साईज के) या तैयार करने में रुपये 100/- (रुपये एक सौ केवल) के खर्चे में दी जा सकती है।
  • यदि मांगी गई जानकारी 50 छायाप्रति, पृष्ठों से की है या रुपये 100/- से अधिक खर्च का है तो उक्त धारा 7(9) के अधीन कारण अभिलिखित कर आवेदक को कार्यालय में अभिलेखों नस्तियों के अवलोकन करने का निवेदन किया जाएगा।

लोक प्राधिकरण की बाध्यताएंः-

नागरिकों की सूचना तक पहुंच सुलभ बनाने के लिए अभिलेखों के रखरखाव में सुधार कर उन्हे सूचीबध्द और ता योग्य कंप्यूटरीकृत करना होगा।
प्रत्येक लोक प्राधिकरण को इन बिंदुओं पर तुरंत सूचना की स्वयं घोषणा करना होगी।
  • अपने विभाग की विशेषताएं, कर्तव्य और कार्य,
  • अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की शक्तियों और कर्तव्य
  • निर्णय लेने की प्रक्रिया, पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व निश्चित करने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया,
  • अपने कर्तव्यों के पालन के लिए स्वयं द्वारा स्थापित मापदंड,
  • अपने अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपयोग किए गए जाने वाले नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका अन्य अभिलेख.
  • विभागीय नियंत्रण से उपलब्ध सभी अभिलेखों का विवरण. 
  • नीतियों की संरचना और कार्यान्वयन के संबंध में जनता से परामर्श करने के लिए बनायी गई व्यवस्था का विवरण.
  • अपने अधिकारी तथा कर्मचारियों की जायरेक्टरी, उनके मासिक वेतन और अपने विनियमों के मुताबिक दिए जाने वाले पारिश्रमिक का विवरण.
  • अपने कामकाज से संबंधित दो से अधिक सदस्यों वाली सलाहकार बोर्ड, समितियों और परिषदों के बारे में विवरण तथा यह बताना होगा कि क्या उनकी बैठकों जनता के लिए खुली होंगी और क्या उनकी सभा के मिनिट तक जनता की पहुंच होगी.
  • सभी योजनाएं, प्रस्तावित खर्च और किए गए विवरण तथा निधियों की आबंटन की रिपोर्ट,
  • सबसिडी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें हितग्राहियों के नाम और आबंटित राशि के बारें में विवरण शामिल है।
  • अपने द्वारा दी गई रियायतों, परमिट या प्राधिकारों को पाने वाले व्यक्तियों के नाम,
  • अपने पास इलेक्ट्रानिक रुप में उपलब्ध सूचना का ब्यौरा,
  • अपने लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पद आदि का विवरण.
  • ऐसी अन्य सूचना जो विहित की जाए।


सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अनूसार सूचना मिलने की समय सीमा

  • लोग सुचना अधिकारी से मांगे जाने पर या तो 30 दिन के भीतर सूचना प्रदान कर देगा या आवेदन निरस्त कर देगा।
  • यदि सूचना किसी व्यक्ति की जान या स्वतंत्रता से संबंधित है तब 48 घंटो के अंदर सूचना उपलब्ध कराना होगा।
  • यदि आवेदन निरस्त किया जाता है, तब सूचना अधिकारी का यह कर्तव्य होगा कि वह आवेदकों को सूचित करे।
  • वह स्पष्ट सीमा भी बताएं जिसके भीतर अपील की जा सके. आवेदन निरस्त हो जाने के बाद अपील कहां की जाएगी वह भी बताना होगा.
  • प्रथम अपीलीय अधिकारी को अपील हेतू समय सीमा 30 दिन.
  • राज्य सुचना आयोग के समक्ष द्वितीय अपील हेतु समय सीमा 90 दिन.



आवेदन निरस्त करने के कारण बताने होंगे—

लोक प्राधिकारी द्वारा आवेदक का आवेदन निरस्त किए जाने पर कारण सहित 30 दिनों के भीतर इस सम्बध में आवेदक को सूचित किया जाना आवश्यक है। साथ ही लोक प्राधिकारी अपील के सम्बध्द में कहां अपील होगी तथा उसकी समय सीमा की जानकारी आवश्यक रूप से आवेदक को बताएगा।


आज हमने इस लेख के माध्यम से हमने हमारे पाठकों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 संबंधि संपुर्ण जानकारी | Complete information related to Right to Information Act 2005 इसके बारेमें जानकारी देनेका पुरा  प्रयास किया है। आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह कानूनी जानकारी सिखने के लिए आप हमारे इस पोर्टल apanahindi.com पर जरूर भेट दें। और साथ हि अगर आपको यह पोष्ट पसंद आया होगा तो आप इस पोष्ट को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें।



यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ