Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

वसीयत-नामा का प्रारुप | Will Format

वसीयत-नामा का प्रारुप | Will Format


वसीयत-नामा | Will


मै------------------------------------------- आयू--------- वर्ष, निवासी-------------------------------------------------- की हू। मै काफी वृध्द एवं अशक्त हो गई हूँ तथा प्रायः बीमार रहती हूँ। मेरे जीवन का कोई भरोसा नही है जिसका सूर्यास्त कभी भी हो सकता है।

मेरा कोई पुत्र नही है तथा मेरे पति की मृत्यू ----------- वर्ष पूर्व हो गई है। मेरी इस वृध्दावस्था एवं उक्त दशा मे, मै अपने भांजे (बहन का लडका) के साथ निवास कर रही हूँ, जो पूरी निष्ठा से मेरी सेवा सुश्रुषा कर रहा है तथा समुचित देख-रेख व इलाज की व्यवस्था कर रहा है। मै उसके इस सेवाभाव से अत्यधिक प्रसंन्न व संतुष्ट हूँ।


मै मध्यप्रदेश राज्य मे निम्नलिखित अनुसूची मे दी गई चल एवं अचल सम्पत्ति की मालिक एवं काबिज हूँः-


अनुसुची



मै अपनी मेरी मृत्यु के पश्चात उक्त संम्पत्ति की व्यवस्था इस वसीयत के द्वारा अपनी जीवनकाल मे करना चाहती हूँ। अतः इस वसीयत के द्वारा मै अपनी उक्त सारी चल एवं अचल सम्पत्ति तथा अन्य कोई सम्पत्ति जो मेरी मृत्यू के समय मेरे अधिपत्य एवं स्वामित्व से हो या जिन्हे प्राप्त करने की मै अधिकारी हूँ, श्री --------------------------- आत्मज ----------------- उम्र ------------- वर्ष, निवासी ---------------- के पक्ष मे वसीयत करती हूँ। मेरे जीवनकाल तक इन सबकी स्वामी एवं अघिपति मै रहूंगी तथा उनका उपयोग एवं उपभोग करती रहूंगी। मेरी मृत्यू के बाद श्री--------------------------------------- आत्मज ------------ उम्र-------------- वर्ष, निवासी-------------------------------------------- को इस संम्पत्ति मे सारे हित, स्वत्व और अधिकार प्राप्त हो जाएंगे। मेरे किसी उत्तराधिकारी को ऐतराज लेने का कोई अधिकार नही रहेगा।

उपर्यूक्त के साक्ष्यस्वरूप मैने आज दिनांक-------------- माह ------------- सन, ---------------- को------------------ के दिन ------------------- नगर मे अपने हस्ताक्षर कर दिेये है।

स्थानः-------------------

दिनांकः----------------



हस्ताक्षर

(वसीयतकर्ता)


उक्त इच्छा-पत्र श्रीमती----------------------------------- द्वारा अपने अंतिम इच्छा-पत्र और वसीयत के रुप मे हम दोनो की एक साथ उपस्थिति मे हस्ताक्षर किया गया, और हम दोनो ने उसकी उपस्थिति मे और एक दूसरे की उपस्थिति मे साक्षियों के पुप मे हस्ताक्षर कर दिये।



हस्ताक्षर

(वसीयतकर्ता)


साक्षीगणः-

1.-----------------------------

2.-----------------------------


स्थान-----------------------

दिनांक---------------------


यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ