चेक बाऊन्स केसेस संबंधीत संपूर्ण मार्गदर्शन | Cheque Bounce Case Procedure
आज कल की भागदौडवाली जिंदगीमे इतना कॉंपिटीशन बढगया है के, अभी जो लोग भी व्यावहार करते है वे एक तो ऑन लाईन करते है अथवा चेक द्वारा करते है। चेक से ईतना व्यावहार बढ गया है के आम आदमी भी बडी से बड़ी रकम चेक के जरिए अदा कर रहा है। लेकिन जितना व्यावहार चेक से बढ गया है। वैसे ही चेक बाऊन्स होनेके प्रमाण भी सामने आ रहे है।
ऐसे ही, कुछ चेक बाऊन्स के बारेमे जो भी सवाल है और उस्से जुडी सभी जानकारी को इस पेज के जरीए, हम हमारे पाठकोतक पहुचानेकी कोशिश कर रहे है।
निचे दिए गए महत्वपुर्ण मुद्दोपर विस्तारमे लेख लिखे गये है। जिस्से आम आदमी को चेक बाऊन्स के संबंधीत जितने भी सवाल है। उन सबके मिल जाएंगे।
1) चेक बाउन्स का केस कैसे करे?
2) चेक बाऊन्स के केस के लिये कौन-कौन से डॉक्यूमेंटस आवश्यक होते है
3) चेक बाऊन्स होनेके बाद कौन-कौन से प्रकारके केसेस फाईल कर सकते है।
नोट:- एसेही कानूनी जानकारी हिंदी मे पाने के लिए हमारे टेलिग्राम चैनल Law Knowledge in Hindi को Join करे।
यह भी पढे
थोडा मनोरंजन के लिए
0 टिप्पणियाँ