Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

गोदनामा का प्रारूप | Format of Adoption Deed

गोदनामा का प्रारूप | Format of Adoption Deed 



गोदनामा


यह गोदनामा आज दिनांक--------------- को

श्री ---------------------------- पुत्र श्री ---------------------------------- उम्र ---------- निवासी-मकान नंम्बर -------------- मौहल्ला/वार्ड------------- तहसील ------------------ जिला-----------------------

जिसे आगे प्राकृतिक पिता कहा गया है, एवं जो इस गोदनामे का प्रथम-पक्षकार है।

एवं

श्री ---------------------------- पुत्र श्री ---------------------------------- उम्र ---------- निवासी-मकान नंम्बर -------------- मौहल्ला/वार्ड------------- तहसील ------------------ जिला-----------------------

जिसे आगे प्राकृतिक पिता कहा गया है, एवं जो इस गोदनामे का व्दितीय-पक्षकार है। के मध्य निष्पादित किया गया है।


प्रथम पक्षकार के एक पुत्र/पुत्री--------------------------- तिसकी उम्र ------------- वर्ष है। उसको व्दितीय पक्ष ने गोद लेले का प्रस्ताव किया है। व्दितीय पक्ष के उक्त प्रस्ताव को प्रथम पक्ष ने स्वीकार रक लिया है। अतएव यह दस्तावेज साक्ष्यांकित करता हैः-

  1. यह कि व्दितीय पक्ष के कोई जीवित पुत्र/पुत्री नही है।
  2. यह कि व्दितीय पक्ष की पत्नि को उक्त गोद निये जाने के संबंध मे को ई आपत्ति नही है। तथा उसकी सहमति प्राप्त कर ली गई है।
  3. यह कि प्रथम पक्ष ने उक्त गोद दिये जाने के संबंध मे अपनी पत्नि की सहमति प्राप्त कर ली है।
  4. यह कि आज दिनांक-------------- को उक्त गोदनामे के अनुसरण मे बालक श्री-------------------------------- को भौतिक रूप से दत्तक पिता की गोद मे सुपुर्द कर दिया गया है।
  5. यह कि आज के बाद प्रथम पक्ष के द्वारा अर्जित संपत्ति मे दत्तक पुत्र/पुत्री का कोई अधिकार नही होगा तथा दत्तक पिता की सम्पत्तियों मे पुत्र/पुत्री की हैसियत मे समस्त हक्क व अधिकार होगे।


अतएव उपरोक्त के साक्ष्य स्वरूप दोनो पक्षकारो मे बिना किसी दबाब के तथा अपने  पूर्ण होशहवास मे निम्नलिखित दो गवाहो के समक्ष हस्ताक्षर किये है।



हस्ताक्षर प्रथम पक्ष


प्राकृतिक पिता----------------------


प्राकृतिक माता-----------------------



हस्ताक्षर व्दितीय पक्ष


दत्तक पिता-------------------------


दत्तक माता--------------------


साक्षीगणः-

(1)----------------------------

(2)----------------------------



यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ