Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

असंज्ञेय अपराध क्या है | What is Non Cognizable Offence?

असंज्ञेय अपराध क्या है | What is Non Cognizable Offence?



असंज्ञेय अपराध क्या है | What is Non Cognizable Offence?

जो भी अपराध संज्ञेंय अपराध के श्रेणी मे नही आते वह सभी अपराध असज्ञेय अपराध है। जैसे बिना किसी प्रकारे के चोट पहुंचाए गए अपराध असंज्ञेय अपराध होते है। ऐसे प्रकरण में पुलिस द्वारा बिना जांच पडताल के मुकदमा दर्ज नहीं करती, तथा शिकायतकर्ता भी इसके लिए पुलिस को बाध्य नहीं कर सकता। यदि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती तो ऐसी स्थिति में उसे कार्रवाई न करने की वजह को लॉग बुक में दर्ज करना होता है, जिसकी जानकारी भी सामने वाले व्यक्ति को देनी होती है। और इस प्रकार के अपराध को एन.सी.आर. मे दर्ज कराती है।



ऐसे मामलों में जांचपडताल करने के लिए मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश प्राप्त करना होता है। ऐसे मामलों में एफआईआर के बजाए एनसीआर (Non Cognizable Report) दर्ज करवालिया जाता है, जिसके बाद पुलिस तहकीकात करती है।


भारत देश में लोकतान्त्रिक देश है, यहाँ के सभी नागरिकों को संविधान द्वारा समान अधिकार प्रदान किया गया है | एसे होते हुवे भी यहा पर अधिकतर आपराधिक घटनाएं होती रहती है। इस तरह की घटनाओं से किसी के अधिकारों को बाधा न आए इसलिए यहा पर कानूनी नियम बनाये गए है | यदि कोई नागरिक कानून के व्यवस्था का पालन नहीं करता हे तो वह एक अपराधी होता है|



यहा पर अपराध को दो प्रकार मे विभाजन किया गया है, पहला है संज्ञेय अपराध और दुसरा असंज्ञेय अपराध | संज्ञेय अपराध अति गंभीर अपराधो के मामलों मे आते है, और छोटे अपराधो के मामलें असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में आते है | कानून मे अलग-अलग अपराधों के लिए अलग – अलग धाराएं है| यहा पर हम असंज्ञेय अपराध जिसे अंग्रेजी मे Non Cognizable offence कहते है उसके विषय बारे में जानकारी हासिल करेंगे|


असंज्ञेय अपराध की परिभाषा क्या है?

क्रीमिनल प्रोसिजर कोड 1973 धारा 2 (एल) के अनुसार ऐसे अपराध जिनमें पुलिस द्वारा को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं होता है, उन अपराधो को असंज्ञेय अपराध कहते हैं। इस के मुताबिक गर्भपात करवाना, झूठे साक्ष्य देना, धोखाधड़ी, मानहानि , प्रताड़ना आदि अपराधों को असंज्ञेय अपराधों की श्रेणी में रखा गया है। इसमें पुलिस द्वारा जांच के बिना किसी को अरेस्ट नहीं किया जा सकता |



भारतीय दंड संहिता मे कौन कौन से अपराध असंज्ञेय अपराध के श्रेणी मे आते है?:-

  1. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 193 के तहत झूठे साक्ष्य देना
  2. भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के अंतर्गत मारपिट करना|
  3. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 352 के तहत आपराधिक बल का प्रयोग करना
  4. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 417 छल कपट करना 
  5. भारतीय दण्ड  संहिता की धारा 465 धोखाधड़ी करना
  6. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 497 वैवाहीक स्त्री-पुरुष के अनैतीक संबंध
  7. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 500 के तहत मानहानि 


असंज्ञेय अपराधों के नियम

  1. असंज्ञेय अपराधों के मामलो मे सजा कम करने के बारेमे भी प्रावधान दिया गया है, जैसे 3 वर्ष से कम कारावास का प्रावधान बनाया गया है।
  2. असंज्ञेय अपराधों के मामलों पुलिस किसी भी अपराधी को बिना वारण्ट के गिरफ्तार नहीं कर सकती।
  3. असंज्ञेय अपराधों के मामलों में पुलिस को मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना जाँच करने का अधिकार नहीं है।
  4. असंज्ञेय अपराधों के मामलों में पुलिस को शिकायत मिलेने के तुरंत बाद ही कार्यवाहि को आरम्भ कर देती  है।





यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ