पारिवारीक समझौता पत्र का प्रारूप | Family Settlement Deed Format
पारिवारीक समझौता पत्र
पारिवारीक समझौते का उक्त विलेख दिनांक------------माह------------- सन---------------- के दिन क आत्मज ख, आयु ----- वर्ष, निवासी-------------------------------------------- जिसे आगे प्रथम पक्षकार कहा गया है एवं जो इस विलख का प्रथम पक्षकार है। तथा श्रीमती ग विधवा घ, आयू------- वर्ष, निवासी --------------------------------------- जिसे आगे व्दितीय पक्षकार कहा गया है। एव जो इस विलेख की व्दितीय पक्षकार है के बीच --------------------------- नगर में निष्पादित किया गया।
और चूंकि उक्त ग का पति घ जो उक्त क का भाई या कि कुछ समय पूर्व अपनी चल एवं अचल संम्पति छोडकर मृत्यू हो गई। उक्त चल एवं अचल सम्पति जिसे संलग्न अनुसूची मे उल्लेखित किया गया है, पर दोनो भाईयो का पूर्णरूपेण स्वामित्व एवं अधिपत्य था।
और उक्त ग के तीन छोटे-छोटे लडके हैं जिनका पालन पोषण उक्त संयुक्त मे से होता सहा है।
और चूंकि उक्त दोनो पक्षकारो ने परिवारिक सम्पति के सम्बन्ध मे आपस मे समझौता करने का निर्णय किया, जिस पर निम्न शर्तोके साथ उक्त दोनो पक्षकार सहमत हो गये।
अतएव अब यह विलेख साक्ष्यांकित करता है किः-
- उक्त पक्षकारो को पारिवारिक सम्पति की समान मूल्य की दो सूचियां अ एवं ब निर्मित की गई है, जिन्हे संलग्न अनुसूची मे प्रदर्शित किया गया है।
- सूची, ‘अ’ मे की सारी सम्पति उक्त पथम पक्षकार क को दी जाती है, जिस पर उसका पूर्णरूपसे स्वामित्व एवं आधिपत्य रहेगा। सूची ब की सारी सम्पति उक्त व्दितीय पक्षकार ग को दे दी जाती है जिस घऱ पर उसका पुर्णरूपसे स्वामित्व एव आधिपत्य रहेगा। अब अनुसूची मे वर्णित सम्पतियो के सम्पूर्ण स्वत्व हित अधिकार सम्बन्धित पक्षकारोमे पृथक रुपसे निहित होंगे जिसका उपयोग एवं उपभोग करनेका अधिकार प्रत्येक पक्षकार एवं उसके उत्तराधिकार को होगा।
- उक्त समझौते की दिनांक ---------------- से उक्त दोनो पक्षकारो अपनी-अपनी सम्पतियो के पूर्णरुपसे स्वामी एवं अधिपती होकर उसका उपयोग एवं उपभोग कर सकेगें एवं कोई भी पक्षकार एक दूसरे के लिए बाधक न बनेगा।
- उक्त दोनो पक्षकार भविष्य मे अपनी-अपनी सम्पतियों पर भारित कर आदि का भूगतान करने के लिए दायी होंगे।
- उक्त समझौते के विलेख की दो प्रतियाँ तैयार की गई है। जिनमे से मुद्रांक पर की प्रति प्रथम पक्षकार के पास तथा दूसरी प्रति व्दितीय पक्षकार के पास रहेगी।
उपर्युक्त के पाक्ष्य स्वरूप उक्त दोनो पक्षकारो ने निम्नलिखित दो साक्षियों के समक्ष आगे चलकर उपर्युक्त स्थातन एवं दिनांक पर अपने हस्ताक्षर कर दिये है।
1. हस्ताक्षर क
प्रथम पक्षकार
2. हस्ताक्षर ग
व्दितीय पक्षकार
साक्षीगणः-
1) ----------------------
2) ----------------------
संलग्न सूचियां
सूची ‘अ’
सूची ‘ब’
(1) कि उक्त निर्देश की मद संख्या ---------------- को मै पुर्णतः अस्वीकार करता हूँ और उस पर क ख के विरूध्द और ग घ के पक्ष मे निर्णय देता हूँ।
(2) कि उक्त निर्देश की मद संख्या ----------- के विषय पर मै ----------------(यहा सीमा लिखिये) सीमा तक समनुजा/सहमती देता हू और उसी सीमा तक क ख के पक्ष मे निर्णय देता हूँ।
(3) कि उक्त निर्देश की मद संख्या -------------- के विषय पर मै पूर्ण रुप से ग घ के विरूध्द तथा क ख के पक्ष मे निर्णय देता हूँ।
यह भी पढे
- सभि दस्तावेजोका संपूर्ण मार्गदर्शन | Deeds And Documents
- दस्तावेजो के नमुने | प्रारूप | Format of Deeds ans Documents
- चेक बाऊन्स केसेस संबंधीत संपूर्ण मार्गदर्शन | Cheque Bounce Case Procedure
- पारिवारिक कानून को सिखे और समझे | Family Law in Hindi
- फौजदारी कानून का संपूर्ण मार्गदर्शन | Criminal Law In Hindi
- भारतीय दंड संहिता (I.P.C.) को सिखे और समझे
- सिविल कानून का मार्गदर्शन | Civil Law
- सामाजिक और कानूनी लेख तथा मार्गदर्शन | Social And Legal Articals
थोडा मनोरंजन के लिए
0 टिप्पणियाँ