Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें? | राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल | National Cyber Crime Reporting Portal | www.cybercrime.gov in | Cyber Crime complaint portal | साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें? | साइबर शिकायत के बाद क्या होता है?

साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें? | राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल | National Cyber Crime Reporting Portal | www.cybercrime.gov in | Cyber Crime complaint portal | साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें? | साइबर शिकायत के बाद क्या होता है?


जिस तरह मानव जिवन तरक्कि रक रहा है और इलेक्ट्रौनिक्स माध्यम का तेजिसे इस्तेमाल हो रहा है। उसितरह अपराध करनेवाले भी अपराध करने का कोई ना कोई नया तरिका निकाल लेते है। हर दिन कोई न काई इस साइबर अटेक का शिकार हो जाता है जिससे वह अपराधि कोन है किसीको नही पता होता। तो ऐसी स्थिति में क्याकरना चाहिए। आईये इसे ख के माध्येम से आज हम साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें? | राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल | National Cyber Crime Reporting Portal | www.cybercrime.gov in | Cyber Crime complaint portal | साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें? | साइबर शिकायत के बाद क्या होता है? के बारेमें जाननेकी पुरी कोशिश करते है।


साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें?

हम जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की और बढते जा रहे हैं, ठीक उतनी ही तेजी से डिजिटल अपराधि याने साइबर अपराधियों की संख्या में भी वृध्दि होती जा रही है। भारत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के उपयोग के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव है। इसके साथ ही अधिकतर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के सर्वर विदेशों में होने के कारण अधिकतर सोशल घटित होने की स्थिति में इनकी जड तक पहुंच पाना काफी कठिन होता है।


साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें?

ऑनलाइन साइबर उपराध शिकायतों की सूचना देने के लिए भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए राष्टीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) को बनाया गया है। इस पोर्टल पर किस भी प्रकार के साइबर अपराध की सूचना दी जा सकती है इस पोर्टल पर साइबर अपराधों की सूचना देने के लिए दो विकल्प उपलब्ध है।

महिलाओं और बच्चों से जुडी अपराध की सूचना

इस खण्ड के तहत कोई भी व्यक्ति बाल-अश्लीलता, बाल यौन शोषण कंटेंट अथवा यौनाचार स्पष्ट अश जैसे बलात्कार / सामूहिक बलात्कार के कंटेंट से संबंधित शिकायतों की सूचना भी दे सकते है।


अन्य साइबर अपराधों की सूचना

इस विकल्प के तहत कोई भी व्यक्ति मोबाइल क्राइम्स, ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया क्राइम्स, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधडी, रैंसमवेअर, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी क्राइम्स और ऑनलाइन साइबर दुर्व्यापार जैसे साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों की सूचना दे सकता हैं।

साइबर शिकायत के बाद क्या होता है?

महिलाओं से और बच्चों से जुडे अपराध की सूचना के मामले में गुप्त सूचना का भी विकल्प मौजूद है।

शिकायत की रिपोर्ट करते समय शिकायत कर्ता द्वारा किए गए राज्य/संध राज्य क्षेत्र के चयन के आधार पर संबंधित राज्य संध एक क्षेत्र के पुलिस प्राधिकारियों द्वारा पोर्टल पर रिपोर्ट की गई शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता को एक शिकायत संदर्भ संख्या प्राप्त होती है, जिसे पोर्टल पर लॉगिंग करके तथा ‘चेक स्टेटस’ आप्शन को क्लिक करके शिकायत की प्रगति जानने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस पोर्टल पर साइबर जागरूकता से संबंधित अंग्रेजी व हिंदी इन दोनों भाषा में काफी संसाधन मौजूद है।


आपातकालीन स्थिति में या साइबर अपराधों के अलावा अन्य अपराधों की रिपोर्टींग के लिए कोई भी व्यक्ति कृपया स्थानीय पुलिस से संपर्क करें। राष्ट्रीय पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 है और राष्ट्रीय महिला हेल्पलाइन नंबर 181 है।



इस लेख के माध्यम से हमने हमारे पाठकों को साइबर अपराध की शिकायत कैसे करें? | राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल | National Cyber Crime Reporting Portal | www.cybercrime.gov in | Cyber Crime complaint portal | साइबर क्राइम की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे दर्ज करें? | साइबर शिकायत के बाद क्या होता है? के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है और आप अपनी राय और कोई सवाल हमसे पुछना चाहते है तो आप निचे दिए कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है। और इसी तरह कानूनी जानकारी के लिए आप हमारे इस पोर्टल apanahindi.com पर आवश्य भेट दें।


यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ