रक्त संबंधियों के मध्य पैतृक संम्पत्ति का हक्क-त्याग पत्र का प्रारूप | Relinquishment deed in joint property format
रक्त संबंधियों के मध्य पैतृक संम्पत्ति का हक्क-त्याग पत्र
यह हक्क-त्याग पत्र श्री--------------------------------- पुत्र श्री--------------------------------- आयू------------ निवास---------------------------------------- जो इस दस्तावेज मे प्रथम पक्षकार है।
एवं
श्री--------------------------------- पुत्र श्री--------------------------------- आयू------------ निवास---------------------------------------- जो इस दस्तावेज मे द्वितीय पक्षकार है।
दोनो पक्षकारो के पिता की एक सम्पत्ति वाके ---------------------------------- तहसील --------------------------- जिला ------------------------------------ मे स्थि है। जिसे उनके पिता ने तत्समय अपनी आमदनी से क्रय किया था व उसके एक मात्र स्वामी एवं आघिपत्यधारी थे। दोनो पक्षकारो के पिता का देहावसान दिनांक------------------------ को -------------------------- नगर मे हो गया है। जिसके बाद उनके वारिसान के रुप मे हम दोनो भीई ही उस सम्पत्ति के संयुक्त स्वामी एव बराबर के सह भागीदार है।
यह कि प्रथम पक्षकार का व्यवसाय अन्य शहर मे है, एवं अच्छा चलने के कारण उसने वहँ सम्पत्ति क्रय कर वही निवास कर लिया है, एवं द्वितीय पक्षकार जो प्रथम का छोटा भाई है एवं प्राइवेट नौकरी करता है। उरका परिवार भी बडा है एवं वर्तमान में पिता से प्राप्त सह स्वामी एवं सहभागीदारी की पैतृक सम्पत्ति जिस सम्पत्ति का विवरण व चौहद्दी अनुसूची मे दर्शित मे ही निवास कर रहा है।
चूँकि प्रथम पक्षकार का अन्य शहर मे निवास व मकान है। उसे उक्त पैतृक सम्पत्ति की आवश्यकता नही है। एवँ उसके छोटे भाई द्वितीय पक्षकार की जरूरत एवं स्नेहवश प्रथम पक्षकार अपने हिस्से का द्वितीय पक्षकार के पक्ष मे हक्क-त्याग करता है। जिसके साथ साक्ष्य स्वरूप यह विलेख निष्पादित कर दिया है।
अतएव यह लेख्य-पत्र साक्ष्यांकित करता हैः-
1. द्वितीय पक्षकार अनुसूची मे दर्शित सम्पत्ति का एक मात्र स्वामी व कब्जेदार होगा।
2. द्वितीय पक्षकार हस विलेख के आधार पर अपना नाम नगरपालिका व अन्य जगह दर्ज करा सकेगा।
3. प्रथम पक्ष को प्राप्त समस्त हक्क व अधिकार अब द्वितीय पक्षकार को होगा व दोनो पक्षकारों के उत्तराधिकार भई इससे बध्य होँगे।
अंतः यह हक्क-त्याग पत्र निम्न साक्षीगण के समक्ष दिया है जो सही व सनद रहे।
- यह भी पढे- Relinquishment Deed | हक-त्याग पत्र
हस्ताक्षर प्रथम पक्षकार
हस्ताक्षर द्वितीय पक्षकार
साक्षीगण
(1)---------------------------
(2)---------------------------
यह भी पढे
- सभि दस्तावेजोका संपूर्ण मार्गदर्शन | Deeds And Documents
- दस्तावेजो के नमुने | प्रारूप | Format of Deeds ans Documents
- चेक बाऊन्स केसेस संबंधीत संपूर्ण मार्गदर्शन | Cheque Bounce Case Procedure
- पारिवारिक कानून को सिखे और समझे | Family Law in Hindi
- फौजदारी कानून का संपूर्ण मार्गदर्शन | Criminal Law In Hindi
- भारतीय दंड संहिता (I.P.C.) को सिखे और समझे
- सिविल कानून का मार्गदर्शन | Civil Law
- सामाजिक और कानूनी लेख तथा मार्गदर्शन | Social And Legal Articals
थोडा मनोरंजन के लिए
0 टिप्पणियाँ