Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि भूमि पर खनन लीज के लिये सहमति पत्र | Mining lease Agreement format

कृषि भूमि पर खनन लीज के लिये सहमति पत्र | Mining lease Agreement format



कृषि भूमि पर खनन लीज के लिये सहमति पत्र | Mining lease Agreement


यह सहमति पत्र आज दिनांक -------------- को मेरे पुत्र श्री---------------------------------- उम्र --------- निवास---------------------------------------------------- तहसील--------------------- जिला------------------------------ द्वारा नीचे अंकित सीमा विवरण की कृषि भूमि जिसका खसरा नंम्बर ----------------- खाता संख्या ------------------------ रकबा---------------------- जो राजस्व ग्राम------------------------- तहसील------------------------ जिला------------------------------- मे है उस पर श्री--------------------------------------- पुत्र श्री---------------------------------------------- उम्र ----------------- निवासी----------------------- तहसील--------------------- जिला------------------------------ पुत्र के रुप मे निष्पादित किया जा रहा हैः-


भूमि का क्षेत्रफल व आस पडौस का विवरण

क्षेत्रफल

दिशा

पुर्व

पश्चिम

उत्तर

दक्षिण


उक्त भूमि का स्वामित्व मेरा अर्थात सहमती दाता का है एवं इस पर खनन करने का मुझे पूर्णाधिकार प्राप्त है। अतः उक्त खनन करने के अधिकार को मै------------------------------------ राशि के बदले मेरी उपरोक्त वर्णित कृषि भूमि पर आज से एक वर्ष तक खनन करने की सहमति श्री-------------------------------------------- पुत्र श्री ---------------------------------------- उम्र ----------- निवासी --------------------------------- के पक्ष मे प्रदान करता हूँ।



अतएव यह सहमति पत्र साक्ष्यांकित करता हैः

  1. यह कि सहमतिकर्ता मे उक्त भूमि पर खनन की सहमति के  प्रतिफल स्वरुप --------------- रुपये एक वर्ष दिनांक -------------- से दिनांक ---------------- तक के लिये अग्रिम प्राप्त कर लिये है।
  2. यह कि भूमि का कब्जा उक्त अवधि मे खनन हेतु सहमति प्राप्तकर्ता को संभला दिया है।
  3. यह कि उक्त एक वर्ष का नियत अवधि मे भूमि लियत उद्देश्य हेतु सहमति प्राप्त करता के कब्जेमे रहेगी मेरा इसमे दखल नही होगा।
  4. उक्त अवधि समाप्ति के बाद भूमि पुनः मुझे संभला दी जायेगी। अवधि वृध्दि हेतु सहमति दाता की पुनः सहमति अपेक्षित होगी।
  5. इस दस्तावेज पर यदि कोई मुद्रांक कर का दायित्व होगा तो उसकी अदायगी को दायित्व सहमति प्राप्तकर्ता का होगा।



हस्ताक्षर सहमति दाता


साक्षीगण

1--------------------------

2-------------------------



यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ