वसियतनामा का प्रारूप / नमुना | Format of Will
वसियतनामा | Will
मै----------------------------------पुत्र/पुत्री श्री-------------------------- आयू----------निवासी मकान संख्या------------ मौहल्ला/ग्राम/वार्ड--------- तहसील व जिला --------------- इस लेख्य पत्र को अपनी अन्तिम वसीयत के रूप मे अपने स्वस्थ्यचित एवं पूर्ण होशहवास मे बनता किसी दबाव के लिखता हू और घोषित करता हू।
मेरी सम्पत्ती जिसका निष्पादन उक्त वसीयत व्दारा किया जा रहा है। उसका मै एकमात्र स्वामी हूँ व उसके निष्पादन का मुझे पूर्ण अधिकार है। जीवन का कोई भरोसा नही है अतः मै चाहता हूँ कि मेरी मृत्यू के बाद मेसी उक्त संपत्ति के उत्तराधिकार के बारे मे किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिये मेरे जीवन काल मे ही वसीयत व्दारा संपत्ति का निष्पादन करता हूँ। मेरे जीवन काल मे मेरी उक्त संपत्ति का मै स्वयं मालिक व काबिज रहूंगा तथा किसी भई प्रकार से उपयोग व उपभोग कर सकूंगा। मेरी मृत्यु के बाद उक्त संपत्ति के निम्नानुसार उत्तराधिकारी मालिक होंगेः-
कं सं उत्तराधिकार संपत्ति का विवरण
1. श्री----------------------
पुत्र/पत्री/पत्नी श्री-----
निवासी----------------
2. श्री----------------------
पुत्र/पत्री/पत्नी श्री-----
निवासी----------------
3. श्री
- यह भी पढे - वसीयतनामा कैसे बनाते है | Will
अतएव उपरोक्त के साक्ष्य स्वरूप मैने बिना किसी दबाव के तथा अपने पूर्ण होशहवाश मे निम्नलिखित दो गवाहो के समक्ष हस्ताक्षर किये है।
हस्ताक्षर
वसियत कर्ता
साक्षीगण
1) -------------------------
2) --------------------------
यह भी पढे
- सभि दस्तावेजोका संपूर्ण मार्गदर्शन | Deeds And Documents
- दस्तावेजो के नमुने | प्रारूप | Format of Deeds ans Documents
- चेक बाऊन्स केसेस संबंधीत संपूर्ण मार्गदर्शन | Cheque Bounce Case Procedure
- पारिवारिक कानून को सिखे और समझे | Family Law in Hindi
- फौजदारी कानून का संपूर्ण मार्गदर्शन | Criminal Law In Hindi
- भारतीय दंड संहिता (I.P.C.) को सिखे और समझे
- सिविल कानून का मार्गदर्शन | Civil Law
- सामाजिक और कानूनी लेख तथा मार्गदर्शन | Social And Legal Articals
थोडा मनोरंजन के लिए
0 टिप्पणियाँ