Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दस्तावेज निरस्तीकरण प्रलेख प्रारुप | Document Cancellation deeds Format

दस्तावेज निरस्तीकरण प्रलेख प्रारुप | Document Cancellation deeds Format


दस्तावेज निरस्तीकरण प्रलेख | Document Cancellation deeds


यह दस्तावेज निरस्तीकरण प्रलेख दिनांक--------------- को

श्री------------------------ पुत्र श्री----------------------- आयु---------- निवासी--------------------------------------------------------------------- जिसे दिनांक ------------- को निष्पादित ----------- दस्तावेज मे व इस प्रलेख मे विक्रेता कहा गया है एवं जो दोनो दस्तावेजो का प्रथम पक्षकार है।

तथा

श्री------------------------ पुत्र श्री----------------------- आयु---------- निवासी--------------------------------------------------------------------- जिसे भी दोनो दस्तावेजो मे क्रेता एवं द्वितीय पक्षकार कहा गया है। के मध्य निष्पादित किया जाता है।

चूँकि उक्त दस्तावेज दिनांक ----------------- मे दोनो पक्षकारो ने एक सम्पत्ति / भूमि ---------------- खसरा नंम्बर ------------------ खाता नंम्बर ------------------ रकबा ------------------ राजस्व ग्राम --------------- तहसील ----------------- जिला --------------------- स्थित सम्पत्ति / भूमि जिसका विवरण संलग्न अनुसूचि मे दिया गया है को विक्रय करने का करार किया था, किन्तु स्थितियो मे परिवर्तन से अब दोनो पक्षकार उक्त करार को निरस्त करने पर सहमत हो गये है।

अतएव यह लेख्य-पत्र साक्ष्याकित करता हैः-

  1. यह कि उक्त विक्रय का करार जो दिनांक ------------- को दोनो पक्षकारो के मध्य निष्पादित किया गया था अब समाप्त हो गया है।
  2. यह कि प्रथम पक्षकार सम्पत्ति / भूमि का उक्त करार दिनांक ------------ से पूर्ववत के समान मालिक एवं कब्जेदार रहेंगा।
  3. यह कि द्वितीय पक्षकार द्वारा अग्रिम के रुप मे दी गई राशि-------------- रुपये विक्रेता / पर्थम पक्षकार ने लौटा दी है जो क्रेता द्वितीय पक्षकार द्वारा प्राप्त कर ली गई है।
  4. यह कि दोनो पक्षकार इस निरस्तीकरण प्रलेख के निष्पादन से करार दिनांक-------------- के सभी अधिकारो एवं दायित्वो से मुक्त हो गये है।

उपयुक्त के साक्ष्य स्वरुप उक्त दोनो पक्षकारो ने निम्नलिखित दो गवाहो के समक्ष इस निरस्तीकरण विलेख पर हस्ताक्षर किये।


हस्ताक्षर


विर्केता/प्रथम पक्षकार


क्रेता/द्वितीय पक्षकार



साक्षीगण

1.---------------------------

2.---------------------------


यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ