Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पैतृक सम्पत्ति मे रक्त संबंधियो के अलावा हक्क त्याग-पत्र का नमूना

पैतृक सम्पत्ति मे रक्त संबंधियो के अलावा हक्क त्याग-पत्र का नमूना 


 हक्क त्याग-पत्र

(पैतृक सम्पत्ति मे रक्त संबंधियो के अलावा)


यह हक्क त्याग पत्र श्री--------------------------------- पुत्र श्री-------------------------------- आयू ---------- निवासी-------------------------जो इस दस्तावेज का प्रथम पक्षकार है।

एवं

श्री--------------------------------- पुत्र श्री-------------------------------- आयू ---------- निवासी-------------------------जो इस दस्तावेज का प्रथम पक्षकार है।

उपरोक्र दोनो पक्षकारों द्वारा एक व्यावसायीक भूखण्ड जिसका क्षेत्रफल------------------- हे एवं जो---------------------- बाजार --------------- मे स्थित है (जिसका आस-पडौस एवं विवरण अनुसूचित मे अंकित है।) उसे इस दस्तावेज के पक्षकारों द्वारा संयुक्त रूपसे दिनांक ---------------- को क्रय किया था एवं हमारा इसमे बराबर का हिस्सा होनेसे दोनों पक्षकार सहस्वामी एवं हस हिस्सेदार है।


चूँकि द्वितीय पक्षकार श्री--------------------------------- पुत्र श्री-------------------------------- को अब रुपयों की आवश्यक्ता है एवं वह उक्त सम्पत्ति मे अपने व्यय किये गये रुपयो को अन्यत्र व्यय करना चाहता है। अंतः द्वितीय पक्षकार अपने आधे हिस्से का प्रथम पक्षकार श्री------------------------------ पुत्र श्री--------------------------- के पक्ष मे हक्क-त्यागकरता है।



अत एव यह लेख-पत्र साक्ष्यांकित करता हैः-

1. यह कि द्वितीय पक्षकार ने संयुक्त स्वामित्व की अनुसूचि मे वर्णित सम्पत्ति मे से अपने सम्पूर्ण हित का प्रतिफल रूपये--------------------- प्राप्त कर प्रथम पक्षकार श्री-------------------------------- पुत्र श्री-------------------------------- के पक्ष मे हक्क-त्याग दिया है।

2. यह कि प्रथम पक्षकार अब अनुसूची मे दर्शित सम्पत्ति का तनहा मालिक एवं काबिज हो गया है।

3. यह कि मेरा इस सम्पत्ति मे अब कोई लेना-देना शेष नही है एवं इससे मेरे उत्तराधिकरी भी बाध्य होंगे।

साक्ष्य स्वरूप यह हक्क-त्याग पत्र निम्नलिखित साक्षीगणों की उपस्थिति मे दोनो पक्षकारो द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।



दिनांक---------------------

स्थान------------------------



हस्ताक्षर


प्र्थम पक्षकार


द्वितीय पक्षकार 



साक्षीगण

1)------------------------------------

2)-----------------------------------




यह भी पढे


थोडा मनोरंजन के लिए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ